पेगासस जासूसी व अन्य मसलों पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी है। सोमवार को भी विपक्षी दलों के सांसदों ने कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में इस मुद्दे पर नारेबाज़ी की और हंगामा और शोरगुल हुआ। इस वजह से राज्यसभा और लोकसभा को पहले दिन में कई बार और बाद में दिन भर के लिए स्थगित करना पड़ा।
संसद सत्र: पेगासस जासूसी मामले पर दोनों सदनों में फिर हुआ हंगामा, स्थगित
- देश
- |
- 2 Aug, 2021
सोमवार को भी विपक्षी दलों के सांसदों ने कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में इस मुद्दे पर नारेबाज़ी की और हंगामा और शोरगुल हुआ।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि संसद में हंगामा होता रहे, जिससे वे अपने बिल पास करा लें और महंगाई, कोरोना, पेट्रोल-डीजल की बढ़ी क़ीमतों पर चर्चा न हो सके।
लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने एएनआई से कहा कि केंद्र सरकार आख़िर पेगासस जासूसी मामले पर चर्चा करने से क्यों डर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर चर्चा करानी चाहिए।