ट्विटर पर #ArrestLucknowGirl ट्रेंड हुआ तो लोगों ने इस बारे में जानना चाहा कि आख़िर क्या माजरा है। इस हैशटैग पर आ रहे ट्वीट्स को देखा तो एक वीडियो सामने आया जिसमें एक लड़की एक कैब ड्राइवर को बुरी तरह पीट रही है।
#ArrestLucknowGirl हुआ ट्रेंड, हाथ उठाने का हक़ किसने दिया?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 2 Aug, 2021
ट्विटर पर #ArrestLucknowGirl ट्रेंड हुआ तो लोगों ने इस बारे में जानना चाहा कि आख़िर क्या माजरा है।

वीडियो लखनऊ के अवैध चौराहे का है। इस घटना का जो पुराना वीडियो था, उससे ऐसा लगा कि हो सकता है कि कैब ड्राइवर की कोई ग़लती हो। लेकिन जो नया वीडियो सामने आया है, उसमें दिख रहा है कि कैब ड्राइवर की कोई ग़लती नहीं है।