असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा अभी कल शनिवार को कह रहे थे कि कौन है शाहरुख खान, क्या है पठान। लेकिन आज रविवार को उन्होंने एक ट्वीट किया, जिसमें वो बता रहे हैं कि फोन पर उन्होंने शाहरुख खान को असम में फिल्म रिलीज होने पर पूरी सुरक्षा का भरोसा दिया है। असम के सीएम सरमा के शनिवार वाले बयान और आज रविवार को उनके ट्वीट के बीच चंद घंटों का फासला है। आखिर ऐसा क्या हुआ जो सरमा जी पलटी मार गए। क्या दिल्ली से कोई कॉल गया था उन्हें, उसके बाद वो इतना पिघले की ट्वीट कर दिया, जबकि एक मुख्यमंत्री के पास न जाने कितने फोन आते हैं, ऐसे वो कहां हर मुद्दे पर ट्वीट करेगा।