भारतीय कुश्ती महासंघ की जनरल काउंसिल की रविवार को बैठक को अचानक रद्द कर दिया गया है। इस बैठक को आज ही यानी रविवार को अयोध्या में आयोजित करना तय किया गया था। ऐसा फ़ैसला तब लिया गया है जब भारतीय कुश्ती महासंघ यानी डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कुछ कोचों पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। बृजभूषण शरण सिंह यौन शोषण के आरोपों पर इस जनरल काउंसिल की बैठक में अपना पक्ष रखने वाले थे।