उत्तराखंड में योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि के पांच दवाइयों पर लगाया गया बैन चंद दिनों में ही वापस ले लिया गया। उत्तराखंड आयुर्वेद और यूनानी सेवा अथॉरिटी ने शनिवार को यह कहते हुए आदेश वापस ले लिया कि प्रतिबंध की घोषणा गलती से की गई थी।
उत्तराखंड में पतंजलि की 5 बैन दवाओं को फिर मंजूरी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
योग गुरु रामदेव की पतंजलि कंपनी की पांच बैन दवाओं को उत्तराखंड में फिर से मंजूरी मिल गई है। उत्तराखंड में पतंजलि की पांच दवाओं पर हाल ही में बैन लगाया गया था। पतंजलि ने सरकार के इस कदम की तारीफ करते हुए कहा आखिर सरकारी एजेंसी ने अपनी गलती मान ली है। पूरी जानकारी इस तरह हैः
