भारतीय जनता पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी के बीच चल रहा गतिरोध खत्म गया है। रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए का हिस्सा बनी रहेगी। गतिरोध दूर करने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ रामविलास पासवान ख़ेमे ने यह संकेत दिए हैं। बताया जा रहा है कि अरुण जेटली ने नोटबंदी के फ़ायदे और किसानों के लिए गए मोदी सरकार के कामों का ब्यौरा देकर पासवान बाप बेटों को एनडीए में बने रहने के लिए राज़ी कर लिया है।