संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा और इस वजह से लोकसभा और राज्यसभा को कई बार स्थगित करना पड़ा। मंगलवार को कार्यवाही शुरू होते ही पेगासस जासूसी के मामले को लेकर शोरगुल होने लगा और लोकसभा को 2 बजे और राज्यसभा को 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा। पहले दिन भी कामकाज बाधित रहा था और कार्यवाही को पहले कई बार थोड़ी-थोड़ी देर के लिए और बाद में पूरे दिन के लिए स्थगित करना पड़ा था।
पेगासस जासूसी मामला: लगातार हंगामे के बाद लोकसभा 22 जुलाई तक स्थगित
- देश
- |
- 20 Jul, 2021
संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ और दोनों ही सदनों को कई बार स्थगित करना पड़ा।

12 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष के सांसदों ने फिर से पेगासस जासूसी के मामले पर हंगामा किया और पहले सदन को 1 बजे तक और फिर 4 बजे तक स्थगित करना पड़ा। इसके बाद राज्यसभा में माहौल थोड़ा ठीक हुआ और कोरोना महामारी के कारण बने हालात पर चर्चा हुई। राज्यसभा के सभापति एम. वैंकैया नायडू ने कई दलों के नेताओं से मुलाक़ात की।
दूसरी ओर लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे फिर से शुरू हुई तो वहां भी हंगामा शुरू हो गया और सदन को 3 बजे तक स्थगित करना पड़ा। 3 बजे कार्यवाही शुरू होने के बाद वही हालात रहे और लोकसभा को 22 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया।