संसद के मानसून सत्र में बुधवार को भी हंगामा हुआ। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में पेगासस जासूसी और किसान आंदोलन के मुद्दे को उठाया। इस वजह से राज्यसभा को 12 बजे और लोकसभा को 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने खेला होबे के नारे भी लगाए। 12.30 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो फिर से हंगामा होने लगा और सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। राज्यसभा में भी हंगामा जारी रहने के बाद सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।