संसद में विपक्षी सांसदों द्वारा अडानी समूह के मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर सरकार कोई जवाब ना देने पर लोकसभा की कार्यवाही आज दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।#ParliamentSession #AdaniScam #AdaniGate #JPC pic.twitter.com/4uLfMgyofB
— News Network 24x7 (@24x7_network) March 20, 2023
ड्रामा रिपीट...संसद अब कल तक फिर स्थगित
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
संसद के बजट सत्र में आज दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी हंगामे से हुई। पूरे दिन सदन 10 मिनट चला और इस दौरान सिर्फ हंगामा होता रहा। विपक्षी सांसदों ने अडानी मुद्दे पर जेपीसी जांच और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर पुलिस भेजने के मामले उठाने के नोटिस दिए हैं।
