loader

हाउस पैनल रिपोर्ट- एमएसपी की गारंटी हो और पीएम किसान राशि दोगुना करें

संसद की एक समिति ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कई सिफारिशें की हैं। जिसमें किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) को मौजूदा 6,000 रुपये से दोगुना करके 12,000 रुपये प्रति वर्ष करने और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी देना भी शामिल है। पिछले साल पंजाब और हरियाणा में किसानों के विरोध प्रदर्शन के बाद केंद्र ने इस समिति का गठन किया था और सिफारिशें देने को कहा था।

कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण संबंधी स्थायी समिति ने कृषि मंत्रालय की 'अनुदान मांगों (2024-25)' पर अपनी पहली रिपोर्ट (अठारहवीं लोकसभा) में ये सिफारिशें की हैं। किसान कल्याण विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पेश किया गया था।

ताजा ख़बरें

संसदीय समिति ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का नाम बदलकर 'कृषि, किसान एवं खेत मजदूर कल्याण विभाग' करने की भी सिफारिश की है।

समिति ने कहा कि “पीएम-किसान योजना के तहत दी जाने वाली मदद को बढ़ाकर 12,000/- रुपये प्रति वर्ष किया जा सकता है। वर्तमान में किसानों को सिर्फ रु. 6,000/- सालाना मिलता है। समिति का विचार है कि किसानों को दिए जाने वाले मौसमी प्रोत्साहन को बंटाईदार किसानों और खेत मजदूरों तक भी बढ़ाया जा सकता है। यह खेती में काम करने वाले लोगों की तमाम जरूरतों को पूरा करने के लिए  महत्वपूर्ण प्रयास होगा। इससे भारत में खेती को बढ़ाने के लिए ज्यादा बेहतर नजरिये को बढ़ावा मिलेगा।

समिति ने इस बात पर जोर दिया है कि “किसानों को कानूनी गारंटी के रूप में एमएसपी लागू करने के लिए जल्द से जल्द एक रोडमैप घोषित करने की जरूरत है।”

समिति ने कहा कि किसी भी घोषणा करने से पहले किसानों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की जाए। समिति का मानना ​​है कि कृषि उपज पर अंतरराष्ट्रीय आयात-निर्यात नीति बदलने से किसानों को नुकसान होता है। समिति दृढ़ता से सिफारिश करती है कि सीएसीपी (कृषि लागत और मूल्य आयोग) की तर्ज पर एक स्थायी निकाय/संस्था बनाई जा सकती है और कृषि विशेषज्ञों के साथ किसानों के प्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से इसमें शामिल किया जा सकता है। कुल मिलाकर समिति यह चाहती है कि किसानों के लिए जो भी नीति बने, उसमें किसान प्रतिनिधि भी हों।

समिति ने किसानों और खेतिहर मजदूरों का कर्ज माफ करने के लिए एक योजना शुरू करने की भी सिफारिश की है। इसने खेत मजदूरों को लंबे समय से लंबित अधिकार देने के लिए जल्द से जल्द खेत मजदूरों के लिए न्यूनतम जीवनयापन मजदूरी के लिए एक राष्ट्रीय आयोग स्थापित करने की भी सिफारिश की।

समिति ने यह भी सिफारिश की कि सरकार केंद्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना - प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) की तर्ज पर 2 हेक्टेयर तक की भूमि वाले छोटे किसानों को अनिवार्य फसल बीमा प्रदान करने की संभावना तलाशी जाए। इस योजना का फायदा अभी देश के नागरिकों को दिया जा रहा है। लेकिन किसानों के लिए अलग से इसी तरह का उपाय करने को कहा गया है। 

पीएम-किसान योजना के तहत, पात्र किसान परिवारों को हर चार महीने पर तीन समान किस्तों (प्रत्येक किस्त 2,000 रुपये) के हिसाब से 6,000 रुपये हर साल मिलते हैं। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 24 फरवरी, 2019 को लॉन्च की गई पीएम-किसान योजना में केंद्र से 100 प्रतिशत फंडिंग है। धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। अब अगर यह राशि 12000 सालाना कर दी जाये तो कम से कम एक किसान को एक हजार रुपये तो मिल ही सकते हैं। हालांकि यह राशि भी बहुत ज्यादा नहीं है।

देश से और खबरें
किसानों को लेकर सरकारों का नजरिया हमेशा तंग रहा है। भाजपा के नेतृत्व में दस साल से ज्यादा केंद्र में मोदी सरकार चल रही है। किसान कई साल से संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन मोदी सरकार यह समझती है कि किसान विपक्ष के इशारे पर आंदोलन चला रहे हैं। यही वजह है कि भाजपा-आरएसएस ने अपने किसान संगठन को जिन्दा किया और उनके नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया। बीच में मोदी सरकार तीन कृषि कानून लाई। जिसका किसान संगठनों के अलावा विपक्ष ने भी विरोध किया। विपक्ष का आरोप था कि तीनों कृषि कानून अडानी जैसे कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाये गये थे। कुल मिलाकर किसान अभी भी सड़क पर बैठा है। उसे अपनी बात कहने के लिए दिल्ली नहीं आने दिया जा रहा है। दूसरी तरफ मोदी सरकार किसानों के नाम पर या तो समितियां बनाती है या घोषणाएं करती है। जमीनी हकीकत उसे मालूम ही नहीं है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें