पंजाब और हरियाणा में जबरदस्त किसान आंदोलन के बाद केंद्र सरकार ने पिछले साल कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण संबंधी स्थायी समिति से सिफारिशें देने को कहा था। इस समिति ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कई सिफारिशें की हैं। देखना है कि मोदी सरकार इसे लागू करती है या फिर इस पर भी राजनीति शुरू हो जाएगी।