कांग्रेस ने नवीन पटनायक पर दिए गए अमित शाह के बयान पर तंज कसे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि अमित शाह ने 77 वर्षीय नवीन पटनायक को संन्यास लेने की सलाह देकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
लगता है बीजेपी सरकार नहीं बनी तो सबसे ज़्यादा खुश होंगे अमित शाह: चिदंबरम
- देश
- |
- 22 May, 2024
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने आख़िर क्यों कहा कि लगता है कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार नहीं बनने पर सबसे ज़्यादा खुशी अमित शाह को होगी?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा था कि 77 वर्षीय ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को उनकी 'बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं' के कारण सेवानिवृत्त हो जाना चाहिए। इसी को लेकर पी चिदंबरम ने गृह मंत्री पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि क्या वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा कर रहे हैं, जो 73 साल और सात महीने के हो गए हैं। उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया, 'ऐसा लगता है कि अगर भाजपा सरकार नहीं बनाती है तो अमित शाह सबसे ज़्यादा खुश होंगे और मोदी नहीं, विपक्ष के नेता के रूप में अमित शाह बैठेंगे!'