वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को कहा है कि हर सरकार के खाते में उपलब्धियां होंगी, मोदी सरकार भी ऐसा ही करती है। अगर मोदी सरकार कुछ क्षेत्रों में मजबूती से खड़ी है तो इसका कारण यह है कि वह यूपीए सरकार के कंधों पर खड़ी है। उन्होंने ट्विटर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के उस आलेख का जवाब दिया है, जिसमें मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है। द इंडियन एक्सप्रेस के लिए लिखे अपने आलेख में, वित्तमंत्री ने लिखा है कि विपक्ष की भूमिका अदालतों में याचिका दायर करके नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज में बाधा डालने और देरी करने की रही है। उन्होंने लिखा है कि जीएसटी, आर्टिकल 370, वैक्सिनेशन, तीन तलाक, सेंट्रल विस्टा सहित 15 से ज्यादा मामलों में विपक्ष कोर्ट गया और उसे हार का सामना करना पड़ा है।
पी चिदंबरम ने कहा कि यूपीए सरकार के कंधों पर खड़ी है मोदी सरकार
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आलेख के जवाब में पी चिदंबरम ने ट्विटर पर लिखा जवाब
