अलग-अलग कंपनियों की दो खुराक लेने यानी वैक्सीन के कॉकटेल लेने का जो मुद्दा काफ़ी समय से उठ रहा था उस पर अब एक शोध की रिपोर्ट सामने आई है। यह शोध ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका कंपनी और फाइज़र की वैक्सीन के कॉकटेल पर हुआ है। दोनों टीकों की एक-एक खुराक को 4 हफ़्ते के अंतराल पर लेने से शरीर में काफ़ी ज़्यादा एंटी-बॉडी बनती है। इसका मतलब है कि शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली काफ़ी ज़्यादा बेहतर होती है। इस शोध की रिपोर्ट दो कारणों से उत्साहजनक है। एक, इसके बेहतर परिणाम आए हैं और दूसरा, किसी वैक्सीन की कमी होने पर दूसरी वैक्सीन की खुराक भी लगाई जा सकती है।
एस्ट्राज़ेनेका, फाइज़र की वैक्सीन के कॉकटेल से बेहतर सुरक्षा: शोध
- देश
- |
- 9 Aug, 2021
ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका कंपनी की वैक्सीन और फाइज़र की वैक्सीन के कॉकटेल पर शोध में सामने आया है कि दोनों टीकों की एक-एक खुराक को 4 हफ़्ते के अंतराल पर लेने से शरीर में काफ़ी ज़्यादा एंटी-बॉडी बनती है।

जिस क्रम में लोगों को टीके मिले, उसके परिणाम भी प्रभावित हुए। फाइज़र के बाद एस्ट्राज़ेनेका की अपेक्षा एस्ट्राज़ेनेका के बाद फाइजर के टीके लगाने से काफ़ी ज़्यादा एंटीबॉडी और टी-कोशिकाएँ बनीं। कोरोना वायरल जैसे संक्रमण से लड़ने में कारगर होती हैं।