कांग्रेस के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कराने की कई घटनाओं के बाद तृणमूल कांग्रेस ने उससे दूसरी और बढ़ाने का फ़ैसला किया है। इस वजह से विपक्षी एकता में दरार साफ दिख रही है।
विपक्षी दलों की बैठक में नहीं जाएंगे टीएमसी सांसद, एकता में दरार
- देश
- |
- 27 Nov, 2021
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से बुलाई गई बैठक से क्यों दूर रहेंगे टीएमसी के नेता? फिर क्या होगा विपक्षी एकता का?

इसकी मिसाल संसद के शीतकालीन सत्र के पहले होने वाली विपक्षी दलों की बैठक के पहले ही मिल गई है।
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को सभी विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई है, जिसमें सदन के अंदर विपक्षी दलों में तालमेल पर विचार विमर्श किया जाना है। लेकिन तृणमूल कांग्रेस के लोग इस बैठक में शामिल नहीं होंगे।