I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने रविवार को चुनाव आयोग (ECI) के साथ बैठक कर डाक मतपत्रों (पोस्टल बैलेट) गिनती सबसे पहलने कराने को कहा। बैठक के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हमने सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती के महत्व पर जोर दिया। इसके लिए सुझाव भी दिए।
विपक्ष ने कहा- पोस्टल बैलेट पहले गिनो, मोदी सरकार के मंत्री आयोग क्यों गए
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
चुनाव आयोग से इंडिया गठबंधन और मोदी सरकार के मंत्रियों ने रविवार शाम को मुलाकात कर अपनी-अपनी बात रखी। विपक्ष ने चुनाव आयोग जाने की घोषणा पहले की थी लेकिन मोदी सरकार के मंत्री उसके बाद आयोग में अफसरों से मिलने पहुंचे और बाद में उन्होंने भी मीडिया ब्रीफिंग की। विपक्ष ने देश के लोगों से कहा है कि 4 जून को वोटों की गिनती के दौरान ईवीएम की सुरक्षा की जाए। मतदान टेबल पर भी नजर रखें।
