कृषि विधेयकों को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच चल रहा घमासान थमता नहीं दिख रहा है। हरियाणा और पंजाब में किसानों का आंदोलन जारी है और इसी बीच राज्यसभा में विपक्ष के नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद को राष्ट्रपति से मिलने का वक्त मिल गया है। इसके अलावा राज्यसभा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है।