पर्याप्त संख्या न होने के बावजूद विपक्षी दल राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहे हैं। सभापति और विपक्ष के बीच रिश्ते पहले दिन से ही असहज हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि अब तो हद ही हो चुकी है। ऐसा लगता है कि वो सिर्फ भाजपा के सभापति हैं। सदन को जिस तरह से चलाया जा रहा है, वो असहनीय है।