लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और गोवा में बीजेपी को विपक्षी दलों से कड़ी टक्कर मिल सकती है। केरल और तमिलनाडु में विपक्षी दल क्लीन स्वीप कर सकते हैं यानी इन राज्यों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को कोई सीट नहीं मिलने की संभावना है। महाराष्ट्र में टीएमसी और बीजेपी के बीच कड़ा मुक़ाबला हो सकता है। इंडिया टुडे सीवोटर के मूड ऑफ द नेशन सर्वे के अनुसार टीएमसी को इस बार 22 सीटें मिल सकती हैं। बीजेपी 19 सीटें जीतकर अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकती है। कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है और वाम पार्टियों को फिर से कोई सीट मिलने के आसार नहीं हैं।
बंगाल, महाराष्ट्र में टक्कर; तमिलनाडु, केरल में विपक्ष का क्लीन स्वीप: ओपिनियन पोल
- देश
- |
- 8 Feb, 2024
लोकसभा चुनाव से पहले आए इंडिया टुडे सीवोटर के मूड ऑफ द नेशन सर्वे में पश्चिम बंगाल में तगड़ा मुक़ाबला होता दिख रहा है। जानिए, सर्वे में क्या कहा गया है।

पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटें हैं। बीजेपी को 40 प्रतिशत वोट शेयर हासिल करने का अनुमान है, जो 2019 के समान है। ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को 53 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की संभावना है, जो 2019 से चार प्रतिशत कम है। अन्य को 7 फ़ीसदी वोट मिल सकते हैं।