महिला आरक्षण विधेयक पर इस बार कांग्रेस और सपा व आरजेडी एक राय दिख रहे हैं। वे महिला आरक्षण में ही ओबीसी कोटा की मांग कर रहे हैं। ऐसी ही सहमति विपक्षी गठबंधन के अन्य दलों में भी है। इस विधेयक से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी विपक्षी गठबंधन एकमत हैं। लेकिन इन्हीं दलों में से कई दल ऐसे हैं जो पिछली यूपीए सरकार में लाए गए महिला आरक्षण विधेयक पर एकराय नहीं थे और इस वजह से वह विधेयक लोकसभा से पास नहीं हो सका था।
महिला कोटा में ओबीसी: अब कांग्रेस और सपा, आरजेडी की एक राय
- देश
- |
- 20 Sep, 2023
महिला आरक्षण विधेयक पर विपक्ष दल एक राय दिख रहे हैं। जानिए, महिला आरक्षण में ही एससी-एसटी के साथ ओबीसी कोटा की मांग पर किसका कैसा रुख है।

बहरहाल, मंगलवार को जैसे ही महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा में पेश किया गया विपक्ष ने इस विधेयक को जुमला क़रार दिया क्योंकि इसमें जनगणना और परिसीमन की शर्तें लगाई गईं। पार्टियों ने कहा कि विधेयक महिलाओं की उम्मीदों के साथ एक बड़ा धोखा है क्योंकि इसको लागू करने की तारीख साफ़ नहीं है। इसके अलावा विपक्षी दलों ने पिछड़े वर्गों के लिए कोटा नहीं देने के लिए सरकार की आलोचना की।