मोदी नहीं तो कौन?भारतीय जनता पार्टी के समर्थक और उसकी विशाल साइबर सेना के लोग सोशल मीडिया पर यह सवाल उछाल कर प्रधानमंत्री के आलोचकों का मुँह बंद करते रहते हैं। पर यह सवाल एक बार फिर उठ रहा है और विपक्षी दलों के सामने एक बहुत बड़ा सवाल बन कर खड़ा हो गया, जिसका उत्तर शायद उनमें से किसी के पास नहीं है।
तीसरे मोर्चे का कौन नेता बन सकता है प्रधानमंत्री पद का चेहरा?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सर्वेक्षण में 32.8 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अगला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही बनना चाहिए। इसके बाद राहुल गांधी का नाम है जो मोदी से काफी पीछे रह गए और जिन्हें 17.2 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया।

बीते दिनों शरद पवार के घर विपक्षी दलों की बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस के लोग शामिल नहीं थे। बाद में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मज़ीद मेमन ने कहा कि यह बैठक भले ही शरद पवार के घर हुई हो, लेकिन तृणमूल कांग्रेस नेता यशवंत सिन्हा ने बुलाई थी।
इस बैठक का कोई ख़ास नतीजा नहीं रहा क्योंकि बैठक के बाद मेमन ने कहा कि यह ग़ैर-राजनीतिक बैठक थी, जिसमें महँगाई, पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों वगैरह पर चर्चा हुई।