मोदी नहीं तो कौन?भारतीय जनता पार्टी के समर्थक और उसकी विशाल साइबर सेना के लोग सोशल मीडिया पर यह सवाल उछाल कर प्रधानमंत्री के आलोचकों का मुँह बंद करते रहते हैं। पर यह सवाल एक बार फिर उठ रहा है और विपक्षी दलों के सामने एक बहुत बड़ा सवाल बन कर खड़ा हो गया, जिसका उत्तर शायद उनमें से किसी के पास नहीं है।