मोदी सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए 'एक देश, एक चुनाव' को लेकर रामनाथ कोविंद पैनल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। कोविंद पैनल को अपनी राय देने वाले 47 राजनीतिक दलों में से 32 ने इसका समर्थन किया और 15 ने इसका विरोध किया। एनडीए की सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी, जिसने पैनल को अपनी राय नहीं दी थी, उसने अब कहा है कि वह सैद्धांतिक रूप से इस कदम का समर्थन करती है।
एक देश एक चुनावः संसद के दोनों सदनों में पास कराना है चुनौती, विपक्ष का रुख क्या है
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
एक देश एक चुनाव प्रस्ताव से जुड़ा संवैधानिक संशोधन विधेयक मोदी सरकार लोकसभा में तो आसानी से पास करा लेगी लेकिन राज्यसभा में वो साधारण बहुमत से पीछे है। विधेयक को सदन में पेश किये जाते समय वहां मौजूद और मतदान करने वाले दो-तिहाई सदस्यों के समर्थन की भी जरूरत पड़ेगी। यानी कुल मिलाकर इस विधेयक को संसद में पास कराना एक चुनौती है। इंडिया गठबंधन के तमाम दल विरोध में हैं और वे इससे जुड़े कई गंभीर मुद्दे उठा रहे हैं। जानिए क्या बनेगी स्थितिः
