क्या रफ़ाल सौदे में फ्रांसीसी कंपनी दसॉ को फ़ायदा पहुँचाने के लिए ही नियम क़ानून में बदलाव कर यह व्यवस्था की गई थी कि वह अपने ऑफ़सेट पार्टनर के बारे में उसी समय बताने के लिए बाध्य नहीं है? क्या इसक़ी वजह यह थी कि दसॉ पर यह दबाव था कि वह किसी एक ख़ास भारतीय कंपनी को ऑफ़सेट पार्टनर बनाए? क्या इसका मक़सद उस भारतीय ऑफ़सेट पार्टनर को ग़लत तरीके से फ़ायदा पहुँचाना था?
रफ़ाल सौदे के ठीक पहले क्यों बदला था ऑफ़सेट पार्टनर का नियम?
- देश
- |
- 29 Sep, 2020
क्या रफ़ाल सौदे में फ्रांसीसी कंपनी दसॉ को फ़ायदा पहुँचाने के लिए ही नियम क़ानून में बदलाव कर यह व्यवस्था की गई थी कि वह अपने ऑफ़सेट पार्टनर के बारे में उसी समय बताने के लिए बाध्य नहीं है?
