पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के द्वारा पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को लेकर किए गए दावों के बाद भारत में लोग जानना चाहते हैं कि नुसरत मिर्जा पड़ोसी मुल्क में आखिर कितने बड़े पत्रकार हैं। नुसरत मिर्जा पाकिस्तान में साल 2005 में आए भूकंप और 2011 में जापान में आई सुनामी को लेकर अजीबोगरीब दावे कर चुके हैं और इसे लेकर वहां काफी सवाल भी उठे थे।