“किसने हथियार दिये उनको इस जुलूस में ले जाने के लिए? जुलूस में कोई तलवार ले के जाता है? लाठी-डंडे ले के जाता है जुलूस के लिए उन्हें हथियार किसने दिए? तलवार या लाठियां लेकर जुलूस में कौन जाता है? यह गलत है। इस तरफ से भी उकसावे की कार्रवाई हुई। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि दूसरी तरफ से कोई उकसावे की कार्रवाई नहीं हुई।'' यह कहना है गुड़गांव के भाजपा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह का। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में ये सारे आरोप लगाए।