loader

गुड़गांव में फिर हिंसा, एमएनसी ने घर से काम करने को कहा

गुड़गांव के सेक्टर 70 में मंगलवार हिंसा की घटनाएं हुई हैं। नूंह में सोमवार को हुई घटना के बाद से गुड़गांव में हिंसा लगातार जारी है। गुड़गांव भारत का प्रमुख आईटी हब है। यहां पर बहुराष्ट्रीय कंपनियों के दफ्तर हैं। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार की रात एक आवासीय सोसाइटी के बगल में एक दुकान और कई झोपड़ियों में आग लगा दी गई। 
हालांकि पूरे जिले में धारा 144 लागू है। खुले पेट्रोल या डीजल की बिक्री पर रोक है। लेकिन उपद्रवी रात में ऐसी हरकतों को अंजाम दे रहे हैं।

ताजा ख़बरें
गुड़गांव पुलिस ने कहा कि शहर में छिटपुट झड़पें हुई हैं, अभी तक कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। पुलिस ने नागरिकों से अफवाहों पर यकीन न करने और सोशल मीडिया रिपोर्टों को विश्वसनीय न मानने का भी आग्रह किया। गुड़गांव के सहायक पुलिस आयुक्त वरुण कुमार दहिया ने कहा, "स्कूल, कॉलेज, वर्क स्टेशन आज बंद रहने के बारे में सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे संदेश झूठे हैं।" 
सभी यातायात सामान्य रूप से चल रहे हैं, कोई प्रतिबंध नहीं है। बहरहाल, अमेरिकन एक्सप्रेस और केपीएमजी जैसे कुछ मल्टीनेशनल कंपनियों ने कर्मचारियों को आज घर से काम करने की सलाह दी है।
दिल्ली से सिर्फ 50 किमी दूर नूंह में सोमवार को एक धार्मिक जुलूस के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। लोगों का कहना है कि हत्या आरोपी मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गया। उस वजह से मेवात में पहले से ही तनाव था। विश्व हिन्दू परिषद की धार्मिक यात्रा जैसे ही मुस्लिम बहुल नूंह में पहुंची, आरोप है कि भीड़ ने जुलूस पर पथराव कर दिया। कुछ लोगों ने बचने के लिए मंदिर में शरण ली।

शाम ढलते-ढलते हिंसा बढ़ती गई। गुड़गांव में आधी रात के बाद समुदाय विशेष के एक धार्मिक स्थल को आग लगा दी गई। सौ से अधिक वाहनों को आग लगा दी गई और तोड़फोड़ की गई। मृतकों में दो सुरक्षाकर्मी और दो नागरिक शामिल हैं, जिनमें से समुदाय विशेष के एक धर्मगुरु शामिल है।
हरियाणा के कई अन्य जिलों में भी हिंसा की खबरें आईं हैं। नूंह से 50 किमी दूर बादशाहपुर में दंगा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि लगभग 200 लोगों की भीड़ लाठियों और पत्थरों से लैस होकर दोपहर 3 बजे के आसपास इलाके में घुस आई थी। उन्होंने कई मांस की दुकानों सहित कई दुकानों में तोड़फोड़ की और धार्मिक मंत्रोच्चार के बीच एक रेस्टोरेंट में आग लगा दी।
देश से और खबरें
पलवल में भीड़ ने परशुराम कॉलोनी में 25 से ज्यादा झोपड़ियों में आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि इन घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ। गुड़गांव की सीमा से लगे सोहना में स्कूल और कॉलेज बुधवार 2 अगस्त को बंद रहेंगे।

दिल्ली ने भी अलर्ट जारी कर दिया है और पुलिस गश्त बढ़ा रही है और संवेदनशील इलाकों की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि बल पड़ोसी इलाकों में ऐसी घटनाओं के परिणामस्वरूप राष्ट्रीय राजधानी में उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति का जवाब देने के लिए तैयार हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें