दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को साम्प्रदायिक हिंसा के बाद पुलिस ने रविवार को अमन कमेटी की बैठक आयोजित की। हालांकि अमन कमेटी की बैठक संवेदनशील धार्मिक कार्यक्रमों से पहले आयोजित की जाती है ताकि इलाके में अमन-चैन कायम रहे। जहांगीरपुरी की हिंसा को लेकर पुलिस के रवैए पर अब सवाल उठना शुरू हो गए हैं। इलाके के बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने हिंसा की घटनाओं को इंटरनैशनल साजिश बताया है।


डीसीपी नॉर्थ-वेस्ट उषा रंगनानी ने बताया कि शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस ने रविवार को जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क और आदर्श नगर इलाकों में अमन समितियों के सदस्यों के साथ बैठक की। यह बैठक जहांगीरपुरी क्षेत्र के कुशल चौक पर हुई।