राहुल गाँधी ने आज नरेंद्र मोदी से कहा, वणक्कम पुडुचेरी!
राहुल गाँधी ने नरेंद्र मोदी को क्यों कहा, वणक्कम पुडुचेरी?
- राजनीति
- |
- |
- 25 Dec, 2018
मिडिल क्लास पर जब पीएम मोदी बीजेपी के एक कार्यकर्ता के सवाल का जवाब टाल गए, तो राहुल गाँधी ने खिल्ली उड़ाई कि वह अपने ही कार्यकर्ता के सवाल का सामना नहीं कर पा रहे हैं।

दरअसल, राहुल गाँधी यह कहकर उस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुटकी ले रहे थे, जब वह बीजेपी कार्यकर्ता के एक सवाल का जवाब टाल गए थे।
ख़बरों के मुताबिक़, बीते बुधवार (19 दिसंबर) को पीएम मोदी नमो ऐप के ज़रिये बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता पुडुचेरी के रहने वाले निर्मल कुमार जैन ने पीएम से पूछा, प्रधानमंत्री जी, आपकी सरकार मिडिल क्लास से सिर्फ़ और सिर्फ़ टैक्स वसूल रही है लेकिन इनकम टैक्स, लोन लेने की प्रक्रिया में किसी तरह की राहत नहीं दे रही है। मेरी आपसे विनती है कि आप मिडिल क्लास का ध्यान रखें धन्यवाद।’
इसके जवाब में पीएम ने कहा, ‘शुक्रिया निर्मल जी। आप एक कारोबारी हैं, इसलिए यह सामान्य बात है कि आपने कारोबार के बारे में बात की। मैं आम लोगों की समस्याओं की चिंता करता हूँ और हम आम लोगों का ही ध्यान रखेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री ने बात का रुख दूसरी तरफ़ मोड़कर कहा, चलिए पुडुचेरी को वणक्कम। यानी पुडुचेरी को नमस्कार करके वह आगे बढ़ गए।
इसी पर राहुल गाँधी प्रधानमंत्री की चुटकी ले रहे थे। राहुल ने लिखा कि ‘वणक्कम पुडुचेरी। यह संघर्ष कर रहे मिडिल क्लास को पीएम का जवाब है। संवाददाता सम्मेलन की बात तो छोड़िए वह (प्रधानमंत्री) अपने बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का भी सामना नहीं कर सकते’।
राहुल ने ट्वीट के साथ अंग्रेजी अख़बार डेक्कन हेरल्ड की ख़बर का लिंक भी दिया है। अख़बार की ख़बर का हेडिंग है - ‘मिडिल क्लास पर बीजेपी कार्यकर्ता के सवाल पर स्टम्प हुए मोदी’।