तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव यानी केसीआर क्या 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के लिए 'बी' टीम बनाने में जुटे हैं? पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाक़ात के बाद दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में इस मुद्दे पर चर्चा तेज़ हो गई है। केसीआर फ़िलहाल एक ऐसा मोर्चा बनाने में जुटे हैं जो लोकसभा चुनाव तक न तो बीजेपी के साथ हो और न कांग्रेस के साथ। यानी तीसरा मोर्चा जो 2019 के चुनावों के बाद भविष्य की राजनीति का फ़ैसला करे। केसीआर इस तरह की कोशिश पिछले आठ-नौ महीनों से कर रहे हैं। वह चाहते हैं कि ऐसे नेताओं को इकट्ठा किया जाए जिनका अपने राज्य में बीजेपी और कांग्रेस दोनों से तालमेल संभव नहीं है।