बुलेट ट्रेन की रफ़्तार से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए देश भर में राज्य सरकारें एहतियाती क़दम उठा रही हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ़्यू का एलान कर दिया गया है क्योंकि बीते कई दिनों से दिल्ली में संक्रमण की रफ़्तार तेज़ हुई है। दिल्ली पुलिस और सिविल डिफ़ेंस के कर्मचारी लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने और नाइट कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करने के लिए कह रहे हैं। लेकिन इस नाइट कर्फ़्यू के कारण सबसे ज़्यादा परेशानी होटल कारोबार से जुड़े लोगों को होगी।
कोरोना: होटल कारोबार पर पड़ेगी नाइट कर्फ्यू की मार, कारोबारी परेशान
- देश
- |
- 7 Apr, 2021
बुलेट ट्रेन की रफ़्तार से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए देश भर में राज्य सरकारें एहतियाती क़दम उठा रही हैं।

दिल्ली में लगभग 10 हज़ार छोटे-मोटे होटल, ढाबे, रेस्तरां आदि हैं। इनमें मोटा-मोटा हिसाब लगाएं तो 10 से 15 लाख लोगों को रोज़गार मिला हुआ है। इनके कारण ही फूड डिलीवरी एप का काम तेज़ हुआ है और ये भी रोज़गार का जरिया बने हैं। लेकिन नाइट कर्फ्यू का सीधा मतलब है कि इन लाखों लोगों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो जाना।