पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीएम चुने जाने के बाद कहा है कि वह भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कश्मीर का राग भी छेड़ दिया। शहबाज ने संसद में अपने संबोधन में सोमवार को कहा, 'हम भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं लेकिन कश्मीर के समाधान के बिना स्थायी शांति संभव नहीं है।'
पाक के नये पीएम बोले 'भारत से अच्छे संबंध चाहता हूँ', पर कश्मीर राग भी छेड़ा
- देश
- |
- 11 Apr, 2022
पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री क्या भारत के साथ रिश्ते सुधारने का प्रयास करेंगे? क्या वह आतंकवाद पर बात करेंगे और कश्मीर मुद्दे का राग अलापना छोड़ेंगे? जानिए उन्होंने क्या कहा।

वैसे, भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध बेहद ख़राब रहे हैं और बेहद नाजुक भी। पाकिस्तान अक्सर कश्मीर मुद्दे को उठाता रहा है और यह मुद्दा वहाँ की राजनीति को भी प्रभावित करता रहा है।