अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक वर्चुअल बैठक में यूक्रेन-रूस युद्ध पर बातचीत की। बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन-रूस युद्ध के प्रभावों से निपटने और इसको स्थिर करने के तौर-तरीक़ो पर अमेरिका और भारत परामर्श जारी रखेंगे।
यूक्रेन-रूस युद्ध के प्रभाव से निपटने को भारत अमेरिका परामर्श जारी रखेंगे: बाइडेन
- देश
- |
- |
- 11 Apr, 2022
यूक्रेन-रूस युद्ध के पड़ रहे प्रभावों से निपटने के लिए भारत और अमेरिका की क्या तैयारी है और दोनों देश इस पर क्या राय रखते हैं। जानिए प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन ने क्या कहा।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को यूक्रेन के बुचा में नागरिकों के ख़िलाफ़ रूसी आक्रामकता की नई दिल्ली की निंदा की याद दिलाई। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही वार्ता शांति का मार्ग प्रशस्त करेगी।