नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार 15 फरवरी की रात को हुई भगदड़ में 18 मौतों की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में जिन संभावित कारणों की ओर इशारा किया गया है: प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेन की घोषणा के बाद प्लेटफॉर्म बदलने से पैदा हुआ भ्रम; ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों का दूसरे प्लेटफॉर्म की ओर भागना; और भीड़ को नियंत्रित करने में कथित विफलता। लेकिन क्या सिर्फ यही वजह इस हादसे के लिए जिम्मेदार है। आखिर लोगों के तमाम सवाल शक क्यों बरकरार हैं।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ः क्या जांच में हादसे की सही वजह सामने आ पायेगी?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ की वजह से हुई दुर्घटना के बाद जांच एजेंसियों ने इस घटना के संभावित कारणों की तहकीकात शुरू कर दी है। लेकिन क्या असली वजह सामने आ सकेगी।
