loader

अवैध भारतीय प्रवासी फिर लौटे हथकड़ी-बेड़ी में, सिखों की पगड़ी उतरवाई

यूएस से अवैध प्रवासियों को अमृतसर लेकर आने वाली फ्लाइट से उतारे लोगों के बारे में जरूर कुछ ऐसा है जो सूचनायें छिपाई जा रही है। प्लेन रविवार देर रात 10 बजे उतरा। लेकिन उसमें आये लोगों को 7 घंटे बाद बाहर आने दिया गया। इसके बाद उन्हें एयरपोर्ट के दूसरे गेटों से निकालकर बसों में बैठा दिया गया। मीडिया को किसी भी यात्री के पास फटकने नहीं दिया गया। लेकिन ये लोग जब अपने घरों में पहुंचे तो उनके आंसू, उनका गुस्सा, उनकी सारी पीड़ा फूट पड़ी। बहुत साफ है कि यूएस की ओर से अवैध प्रवासियों के साथ बदसलूकी का सिलसिला जारी है।

तीसरी फ्लाइट में 112 निर्वासित लोग थे। उन्हें सोमवार सुबह हवाई अड्डे के दो अलग-अलग गेटों से सिक्युरिटी से लैस बसों में बाहर निकाला गया। उनके परिवार के जो लोग उन्हें लेने एयरपोर्ट आये थे, उन्हें भी मिलने की अनुमति नहीं दी गई। रात 10.03 बजे पहुंचे निर्वासितों को सुबह 4.30 बजे के बाद ही छोटे-छोटे समूहों में बाहर जाने की अनुमति दी गई। 

ताजा ख़बरें
प्रधानमंत्री मोदी 13 फरवरी को यूएस की यात्रा पर पहुंचे थे। वहां उन्होंने ट्रम्प से मुलाकात की थी। विदेश मंत्री जयशंकर भी गये थे। वो यूएस अधिकारियों से मिल रहे थे। मोदी ने वहां ट्रम्प के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी ने यह तो कहा कि भारत अपने अवैध प्रवासियों को लेने को तैयार है। लेकिन उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी ने यह नहीं बताया कि उन्होंने ट्रम्प के सामने शुरू में आने वाले प्रवासियों को हथकड़ी बेड़ी लगाने और गलत व्यवहार पर आपत्ति जताई है। जबकि भारत में मीडिया लिख रहा था कि मोदी जरूर इस मसले को उठायेंगे। लेकिन ऐसा कोई बयान मोदी या जयशंकर की ओर से नहीं आया। 
मोदी ने 13 फरवरी को अमेरिका में कहा था- भारत अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे अपने किसी भी नागरिक को वापस लाने के लिए तैयार है। फिर भी, उन्होंने मानव तस्करी को खत्म करने के प्रयासों को तेज करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "हमारी बड़ी लड़ाई उस पूरे ईको सिस्टम के खिलाफ है और हमें यकीन है कि राष्ट्रपति ट्रम्प इस ईको सिस्टम को खत्म करने में भारत के साथ पूरा सहयोग करेंगे।
मोदी के इस पूरे बयान में यह कहीं नहीं था कि भारत अपने प्लेन के जरिये अपने प्रवासियों को ले आयेगा या फिर अमेरिका अवैध भारतीय प्रवासियों को भेजते समय सही सलूक करे। 
वहां से लौटे कई युवक तो बोलने की हालत में भी नहीं है। उनमें से कुछ ने बताया कि निर्वासित सिख युवकों को अमेरिकी सैन्य विमान में चढ़ने से पहले अपनी पगड़ी उतारने के लिए मजबूर किया गया। सिखों की सर्वोच्च संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उसने यूएस की इस बात के लिए निन्दा की है। 

एसजीपीसी, ने निर्वासितों और उनके परिवारों के लिए हवाई अड्डे पर लंगर की व्यवस्था की है। उसने इस घटना का संज्ञान लिया है। एसजीपीसी के पदाकारी युवकों के लिए हवाई अड्डे पर सिर ढकने के लिए पगड़ियाँ लेकर आए। एसजीपीसी सचिव प्रताप सिंह ने कहा, "हम विदेश मंत्री एस. जयशंकर से आग्रह करते हैं कि वे इस मुद्दे को अपने अमेरिकी विदेश मंत्री के सामने उठाएं।"

दलजीत सिंह की कहानी

दलजीत सिंह (40) होशियारपुर जिले के कुराला कलां गांव के रहने वाले हैं। दलजीत दूसरी फ्लाइट में थे। दलजीत ने बताया कि सैन डिएगो, कैलिफोर्निया से अमृतसर के बीच 66 घंटे की लंबी यात्रा के दौरान हमें हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़ा गया। दलजीत को होशियारपुर जिले के टांडा में पुलिस ने रिसीव किया। उनके परिवार और टांडा से आम आदमी पार्टी के विधायक जसवीर सिंह राजा गिल ने संवाददाताओं को बताया कि एक स्थानीय ट्रैवल एजेंट ने उन्हें एक करोड़ रुपये की कीमत की चार एकड़ खेती वाली जमीन बेचने के लिए मजबूर किया। बाद में एजेंट ने इस जमीन को अपने नाम पर रजिस्टर्ड करा लिया। दलजीत ने डंकी रूट से अमेरिका की यात्रा करने के लिए करीब 45 लाख रुपये खर्च किए थे।

दलजीत ने बताया, "हमने पनामा के दुर्गम जंगल को पार करते समय बहुत ही मुश्किल हालात का सामना किया। यहां तक ​​कि मैक्सिको के तिजुआना कैंप में भी हालात बदतर थे। हमे पकड़ने वाले अमेरिकी बॉर्डर अधिकारी एयर कंडीशनर चालू कर देते थे, जिससे हमारे लिए ठंड का सामना करना और भी मुश्किल हो जाता था। हम फ्लेक्स टेंट में सोते थे और हमें अमानवीय हालात में रहना पड़ता था।"

दलजीत ने कहा: "इस पूरी यात्रा के दौरान यूएस सैन्य विमान फ्यूल भरने के लिए चार बार रुका, लेकिन हम सभी को किसी भी हाल्ट पर उतरने नहीं दिया गया। उन्हें उड़ान में सिर्फ़ चावल, चिप्स और पीने के लिए पानी दिया गया।

गुरमीत सिंह की पीड़ा

फतेहगढ़ साहिब जिले के तेलानियन गांव से निर्वासित गुरमीत सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी हथकड़ी और बेड़ियाँ खोलने के लिए बार-बार अनुरोध किया। लेकिन अमेरिकी सैन्य अधिकारी कोई जवाब नहीं देते थे। उन्होंने कहा, "पानी पीने के लिए भी हाथ उठाना मुश्किल था। हथकड़ियाँ और बेड़ियाँ भारी और कसी हुई थीं, जिससे हर किसी के लिए उन्हें उठाना मुश्किल हो रहा था, लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं था।" गुरमीत ने यह भी बताया कि कैसे ट्रेवेल एजेंट ने उन्हें धोखा दिया। कैसे वो यूएस सीमा पर पकड़े गये। इसी तरह की कहानी गुरजिंदर सिंह की भी है। वो अमृतसर के भुल्लर गांव के हैं। पटियाला के संदीप सिंह और प्रदीप सिंह की कहानी भी इनसे ही मिलती-जुलती है। सभी की पगड़ियां उतरवाई गईं। हथकड़ी-बेड़ी रास्ते में खोली नहीं गई।

पगड़ी पर यूएस अधिकारी का जवाब

मोगा जिले के धर्मकोट के पंडोरी अरियान गांव के 21 वर्षीय जसविंदर सिंह को अमृतसर पहुंचने पर ही नई पगड़ी पहनने के लिए मिली। जसविंदर ने बताया कि “27 जनवरी को जैसे ही मुझे हिरासत में लिया गया, उन्होंने मुझसे मेरी पगड़ी सहित सभी कपड़े उतारने को कहा। हमें केवल टी-शर्ट, लोअर, मोजे और जूते पहनने की अनुमति थी। उन्होंने हमारे जूतों के फीते भी उतार दिए। मैंने और दूसरे सिख युवकों ने उनसे कम से कम हमारी पगड़ियाँ लौटाने को कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने कहा, ‘अगर तुममें से कोई भी खुदकुशी कर लेता है तो कौन जिम्मेदार होगा?’ हम लोग जितने दिन हिरासत में रहे, हमें पगड़ी पहनने की अनुमति नहीं थी।”

देश से और खबरें
ऐसा नहीं है कि सिर्फ पंजाब लौटे प्रवासियों के साथ ऐसा हुआ है। हरियाणा, गुजरात के रहने वाले भी वहां से हथकड़ी-बेड़ी में लौटे हैं। लेकिन इन राज्यों की पुलिस ने एयरपोर्ट से बाहर आते ही अपने कब्जे में ले लिया और पुलिस वाहनों में बैठाकर अपने राज्यों में ले गई। चूंकि अमृतसर में अधिकांश मीडिया पंजाब से है तो वे पंजाब लौटे निर्वासितों तक तो आसानी से पहुंचकर उनकी कहानियां जान ले रहे हैं। लेकिन हरियाणा और गुजरात लौटे लोगों की पीड़ा मीडिया में सामने नहीं आ रही है। उसकी वजह यही है कि पुलिस उन्हें मीडिया से बात नहीं करने दे रही है।
(रिपोर्ट और संपादनः यूसुफ किरमानी)
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें