यूएस से अवैध प्रवासियों को अमृतसर लेकर आने वाली फ्लाइट से उतारे लोगों के बारे में जरूर कुछ ऐसा है जो सूचनायें छिपाई जा रही है। प्लेन रविवार देर रात 10 बजे उतरा। लेकिन उसमें आये लोगों को 7 घंटे बाद बाहर आने दिया गया। इसके बाद उन्हें एयरपोर्ट के दूसरे गेटों से निकालकर बसों में बैठा दिया गया। मीडिया को किसी भी यात्री के पास फटकने नहीं दिया गया। लेकिन ये लोग जब अपने घरों में पहुंचे तो उनके आंसू, उनका गुस्सा, उनकी सारी पीड़ा फूट पड़ी। बहुत साफ है कि यूएस की ओर से अवैध प्रवासियों के साथ बदसलूकी का सिलसिला जारी है।