नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की भगदड़ में मारे गये या घायल हुए लोगों के परिवार को मुआवजा मिल चुका है और उनमें अधिकांश प्राइवेट अस्पतालों में अपनी जेब से इलाज करा रहे हैं। रेलवे या ऐसी किसी घटना के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब पीड़ित परिवारों को कैश में मुआवजा बांटा गया। आमतौर पर ऐसे मुआवजे में सरकार हमेशा चेक देती है या बैंक ट्रांसफर करती है। लेकिन 50 हजार कैश मुआवजा बांटने के लिए अधिकृत रेलवे ने रविवार सुबह 4 बजे से पीड़ितों को कैश पैसा देना शुरू कर दिया था। मृत शख्स के हर परिवार को कैश में 10 लाख मिले।