नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की भगदड़ में मारे गये या घायल हुए लोगों के परिवार को मुआवजा मिल चुका है और उनमें अधिकांश प्राइवेट अस्पतालों में अपनी जेब से इलाज करा रहे हैं। रेलवे या ऐसी किसी घटना के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब पीड़ित परिवारों को कैश में मुआवजा बांटा गया। आमतौर पर ऐसे मुआवजे में सरकार हमेशा चेक देती है या बैंक ट्रांसफर करती है। लेकिन 50 हजार कैश मुआवजा बांटने के लिए अधिकृत रेलवे ने रविवार सुबह 4 बजे से पीड़ितों को कैश पैसा देना शुरू कर दिया था। मृत शख्स के हर परिवार को कैश में 10 लाख मिले।
भगदड़ः रविवार सुबह 4 बजे रेलवे के पास कैश बांटने को 2 करोड़ कहां से आये?
- देश
- |
- |
- 17 Feb, 2025
महाकुंभ प्रयागराज में हुई भगदड़ के शिकार हुए लोगों के परिवारों को अभी एक पैसा मुआवजा नहीं मिला। लेकिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ में मृत और घायलों के परिवार को रविवार सुबह 4 बजे से 10-10 लाख कैश बांटा जाने लगा। इस सवाल का जवाब क्या मिलेगा कि इतनी सुबह रविवार को रेलवे के पास इतना कैश कहां से आया। नियम जो तोड़े गये वो बात तो अलग ही है। जानिये पूरी कहानीः
