NEET-UG 2024 परीक्षा पेपर लीक के कथित मास्टरमाइंड रवि अत्री को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने  ग्रेटर नोएडा के नीमका गांव से गिरफ्तार किया है। रवि अत्री की गिरफ्तारी से लग रहा है कि कोई अखिल भारतीय गैंग था, जिसने नीट परीक्षा का पेपर लीक कराया और पूरे देश में उसे फैला दिया। क्योंकि इससे पहले बिहार से भी कुछ युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें पेपर नीट परीक्षा से पहले ही मिल गया था।