केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार को घोषणा की कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं के पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष संचालन के लिए विशेषज्ञों के एक उच्चस्तरीय पैनल का गठन किया गया है। सात सदस्यीय पैनल की अध्यक्षता इसरो के पूर्व प्रमुख डॉ के. राधाकृष्णन करेंगे।
एनटीए में सुधार के लिए पैनल गठित, लेकिन चेयरमैन को हटाने के लिए तैयार नहीं
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
केंद्र सरकार ने नीट, यूजीसी नेट जैसे महत्वपूर्ण एंट्रेंस और प्रतियोगी परीक्षाएं कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के कामकाज में सुधार के लिए एक पैनल शनिवार को गठित किया है। लेकिन बदनामी झेल रहे एनटीए चेयरपर्सन प्रदीप कुमार जोशी को हटाने के लिए मोदी सरकार तैयार नहीं है। जोशी किसी समय आरएसएस के संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी भी रह चुके हैं। जानिए पूरी खबरः
