टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने ऐसे लोगों को चेताया है जो उनके नाम और उनके बयान का सहारा लेकर अपना ‘एजेंडा’ चलाने की कोशिश कर रहे हैं। नीरज के बयान को ओलंपियन बजंरग पूनिया सहित कई खिलाड़ियों का समर्थन मिला है। पूनिया ने भी टोक्यो ओलंपिक 2020 में कुश्ती में कांस्य पदक जीता था।
‘एजेंडा’ चलाने वालों को नीरज चोपड़ा की फटकार, कई खिलाड़ी आए साथ
- देश
- |
- 28 Aug, 2021
सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा की बात को वाहियात ढंग से परोस दिया गया और यह दिखाया गया कि अरशद नदीम एक ख़राब शख़्स हैं।

चोपड़ा के द्वारा इंटरव्यू में कही गई एक बात पर विवाद खड़ा कर दिया गया था। चोपड़ा ने टीओआई से कहा था, “मैं फ़ाइनल शुरू होने से पहले अपना जैवेलिन ढूंढ रहा था। लेकिन ये मुझे नहीं मिला। तभी मैंने देखा कि अरशद नदीम के पास मेरा जैवेलिन था। मैंने उससे कहा, भाई ये मेरा जैवेलिन है। इसलिए आपने देखा होगा कि मैंने अपना पहला थ्रो जल्दीबाज़ी में किया।”
लेकिन सोशल मीडिया पर चोपड़ा की बात को वाहियात ढंग से परोस दिया गया और यह दिखाया गया कि अरशद नदीम एक ख़राब शख़्स है। कुछ लोगों ने इसे जबरदस्ती भारत बनाम पाकिस्तान कर दिया, तो चोपड़ा को सामने आना पड़ा और उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर ऐसे लोगों को सख़्त चेतावनी दी।