काबुल एयरपोर्ट पर हुए बम धमाकों के बाद अमेरिका ने एक बार फिर अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की है। इसमें उसने कहा है कि अमेरिकी नागरिक काबुल एयरपोर्ट के बाहर से तुरंत हट जाएं। गुरूवार शाम को हुए बम धमाकों से पहले भी अमेरिका सहित कई देशों ने ऐसी ही चेतावनी जारी की थी।
अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा, तुरंत छोड़ें काबुल एयरपोर्ट
- दुनिया
- |
- 28 Aug, 2021
काबुल में स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि हमारे जो भी नागरिक एबे गेट, ईस्ट गेट, नार्थ गेट या फिर नए मंत्रालय के गेट पर हैं, वे वहां से तुरंत दूर चले जाएं।

इसके बाद काबुल एयरपोर्ट के बाहर कई बम धमाके हुए थे, जिनमें अब तक 170 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 72 अफ़ग़ान नागरिक, 28 तालिबानी और 13 अमेरिकी सैनिक भी शामिल हैं। इसके अलावा 200 लोग घायल भी हुए हैं।
काबुल में स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि हमारे जो भी नागरिक एबे गेट, ईस्ट गेट, नार्थ गेट या फिर नए मंत्रालय के गेट पर हैं, वे वहां से तुरंत दूर चले जाएं। दूतावास ने कहा है कि काबुल एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर जारी ख़तरों के मद्देनज़र ऐसा कहा जा रहा है। अमेरिकी नागरिकों को सलाह है कि वे एयरपोर्ट या इसके गेट्स की ओर न जाएं।