चुनाव आयोग ने सोमवार को राजनीतिक दलों को मिलने वाले दर्जे में बदलाव को मंजूरी दी है। इसमें सबसे तगड़ा झटका ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी यानी सीपीआई को लगा है। इन दलों का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया गया है। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को जबर्दस्त फायदा हुआ है और उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया है। आम आदमी पार्टी बहुत कम समय में इतनी तेज़ी से तरक्की करने वाली पार्टी है।