2019 के लोकसभा चुनाव की आहट को भाँपते ही राजनीति की बिसात बिछने लगी है और इस बिसात के मोहरे परोक्ष रूप से सियासत कर माहौल बनाने में लग गए हैं। ताजा वाक़या है अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का, जिनको अब भारत में डर लगने लगा है। बुलंदशहर हिंसा पर बात करते हुए नसीरुद्दीन शाह ने कहा है कि उनको अब भारत में डर लगता है। (इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने कहा है कि उनको डर नहीं लगता, ग़ुस्सा आता है। - संपादक)