हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पहले चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टॉफ़ रहे जनरल बिपिन रावत के निधन से पूरा देश, तीनों सेनाएँ और संसद स्तब्ध है और श्रद्धाँजलि ना केवल देश भर से बल्कि दुनिया के बहुत से दूसरे देशों से भी आई।
लेकिन जैसे जिंदगी का दस्तूर है कि 'शो मस्ट गो ऑन' और खासतौर से सेना तो हमेशा सक्रिय रहती है, इसलिए उनकी मौत की ख़बर के बाद जनरल रावत के बाद कौन यह ज़िम्मेदारी संभालेगा, इस पर चर्चा शुरू हो गई।
क्या जनरल नरवणे होंगे अगले सीडीएस?
- देश
- |
- |
- 9 Dec, 2021

जनरल बिपिन रावत की मृत्यु के बाद चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेन्स स्टाफ़ का पद खाली हो गया है, अब सवाल यह है कि इस पद पर कौन आएगा?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार की शाम हुई बैठक में नए सीडीएस पर सलाह मशविरा किया गया।
सूत्रों की बात मानें तो वरिष्ठता के हिसाब से सेना प्रमुख एम. एम. नरवणे की दावेदारी सबसे प्रमुख मानी जा रही है। वैसे नौ सेना और वायु सेना के प्रमुख भी यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।