प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में वैश्विक शांति की वकालत की है। उन्होंने कहा कि मानवता की सफलता सामूहिक शक्ति में निहित है, युद्ध के मैदान में नहीं। प्रधानमंत्री संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी यात्रा के अंतिम दिन न्यूयॉर्क शहर में ‘भविष्य के संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन’ को संबोधित कर रहे थे।