सत्ता में वापसी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी इतने निश्चिंत कैसे हैं? उन्होंने कहा है कि अगले लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ही सत्ता में वापस लौटेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को कहा कि दूसरे देशों को भी पता है कि 'आएगा तो मोदी ही'। वह दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन दिवस पर पार्टी कैडर और नेताओं को संबोधित कर रहे थे। इसी अधिवेशन में बीजेपी ने राम मंदिर पर प्रस्ताव पास कर कहा है कि 'राम मंदिर का निर्माण अगले 1,000 वर्षों के लिए भारत में राम राज्य की स्थापना का प्रतीक है'।
पीएम बोले-'आएगा तो मोदी ही'; बीजेपी का प्रस्ताव '1,000 वर्षों तक राम राज्य'
- देश
- |
- |
- 18 Feb, 2024
लोकसभा चुनाव से पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने किस आधार पर कह दिया था कि बीजेपी को अब 370 और पूरे एनडीए को 400 सीटें मिलेंगी? अब वह क्यों कह रहे हैं कि दूसरे देश भी जानते हैं कि मोदी ही सत्ता में लौटेंगे? बीजेपी कितने साल सत्ता में रहेगी?

प्रधानमंत्री ने कहा, 'चुनाव अभी होने बाकी हैं लेकिन मेरे पास पहले से ही जुलाई, अगस्त और सितंबर के लिए विदेशों से निमंत्रण हैं। इसका क्या मतलब है? इसका मतलब है कि दुनिया भर के विभिन्न देश भाजपा सरकार की वापसी को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। वे भी जानते हैं- आएगा तो मोदी ही।'