क्या कांग्रेस नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की रिपोर्टें अफवाह हैं? आख़िर मध्य प्रदेश में कांग्रेस के अध्यक्ष जितेंद्र उर्फ़ जीतू पटवारी ने क्यों कहा है कि कमलनाथ कांग्रेस को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने रविवार को कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने उन्हें बताया है कि वह हमेशा कांग्रेस नेता थे, हैं और रहेंगे।
कमलनाथ ने कहा कि वह हमेशा कांग्रेस नेता थे, हैं और रहेंगे: एमपी पार्टी प्रमुख
- राजनीति
- |
- 18 Feb, 2024
कमलनाथ के दिल्ली में बीजेपी नेताओं के संपर्क में होने और कांग्रेस पार्टी छोड़ने के कयास के बीच जानिए, कांग्रेस नेता ने क्या कहा है।

जीतू पटवारी का यह बयान तब आया है जब कमलनाथ और उनके बेटे नकुल के पार्टी से बाहर होने की अटकलें काफी तेज हैं। शनिवार को ख़बरें आई थीं कि कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ दोपहर को दिल्ली पहुंचे और वो लोग तमाम भाजपा नेताओं से मिल रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों में कयास तो यहाँ तक लगाए गए थे कि भाजपा में शामिल किए जाने की बस अब घोषणा भर बाकी है। यहाँ तक कि नकुलनाथ ने सोशल मीडिया पर अपने बायो से कांग्रेस हटा दिया।