loader

कमलनाथ ने कहा कि वह हमेशा कांग्रेस नेता थे, हैं और रहेंगे: एमपी पार्टी प्रमुख

क्या कांग्रेस नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की रिपोर्टें अफवाह हैं? आख़िर मध्य प्रदेश में कांग्रेस के अध्यक्ष जितेंद्र उर्फ़ जीतू पटवारी ने क्यों कहा है कि कमलनाथ कांग्रेस को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने रविवार को कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने उन्हें बताया है कि वह हमेशा कांग्रेस नेता थे, हैं और रहेंगे।

जीतू पटवारी का यह बयान तब आया है जब कमलनाथ और उनके बेटे नकुल के पार्टी से बाहर होने की अटकलें काफी तेज हैं। शनिवार को ख़बरें आई थीं कि कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ दोपहर को दिल्ली पहुंचे और वो लोग तमाम भाजपा नेताओं से मिल रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों में कयास तो यहाँ तक लगाए गए थे कि भाजपा में शामिल किए जाने की बस अब घोषणा भर बाकी है। यहाँ तक कि नकुलनाथ ने सोशल मीडिया पर अपने बायो से कांग्रेस हटा दिया।

ताज़ा ख़बरें

इससे पहले ख़बरें आई थीं कि कमलनाथ राज्यसभा सीट नहीं मिलने से असंतुष्ट हैं। कमलनाथ को हाल ही में कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख के रूप में हटा दिया गया था। पिछले साल राज्य विधानसभा चुनावों में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनके नेतृत्व पर सवाल उठ रहे थे। हालाँकि, कई मीडिया रिपोर्टों में कांग्रेस के भीतर के सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि 'कमलनाथ को भाजपा में स्विच करने की संभावना है और कांग्रेस के नेतृत्व ने उन तक पहुंचने का कोई प्रयास नहीं किया है।'

लेकिन इन अटकलों के बीच मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रभारी जीतू पटवारी ने रविवार को कहा, 'मैंने कमलनाथ से बात की है और उन्होंने मुझसे कहा कि ये सभी अटकलें सिर्फ साजिश हैं और वह कांग्रेस नेता थे, हैं और रहेंगे।'

उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति इस बात का सबूत है कि भारतीय जनता पार्टी लोगों से किसी की आस्था पर सवाल उठाने के लिए मीडिया का दुरुपयोग करती है, साथ ही उन्होंने कहा कि कमलनाथ हमेशा कांग्रेस की विचारधारा के साथ रहेंगे।
ख़ास ख़बरें

इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के कई विधायकों में हलचल है। द इंडियन एक्सप्रेस ने नेता के क़रीबी सूत्रों से ख़बर दी कि आज मध्य प्रदेश के कई विधायक, जो कमलनाथ के प्रति वफादार हैं, दिल्ली पहुंचे।

बता दें कि शनिवार को कमलनाथ और उनके बेटे नकुल छिंदवाड़ा में अपना कार्यक्रम अचानक रद्द करने के बाद दिल्ली पहुँचे थे, जिससे राजनीतिक गलियारों में दोनों के भाजपा में शामिल होने की अफवाहें गर्म हो गईं। अटकलों को और हवा तब मिली जब उनके बेटे नकुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बायो से कांग्रेस हटा दिया।

राजनीति से और ख़बरें

दिल्ली में उतरने के बाद कमलनाथ ने संवाददाताओं से कहा, 'यह इनकार करने के बारे में नहीं है, आप यह कह रहे हैं, आप लोग उत्साहित हो रहे हैं। मैं उत्साहित नहीं हो रहा हूं, इस तरफ या उस तरफ, लेकिन अगर ऐसी कोई बात होगी तो मैं सबसे पहले आपको बताऊँगा।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें