loader

अमेरिकी चुनाव : ट्रंप के प्रचार वीडियो में मोदी

अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों की तादाद एक प्रतिशत से थोड़ी अधिक ही  है। पर राजनीतिक रूप से वे इतने अहम हैं कि डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन के बाद मौजूदा राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भी उन्हे रिझाने में लग गए हैं।
ट्रंप प्रचार अभियान टीम ने अपने वीडियो में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भाषण को शामिल कर लिया है।

'अबकी ट्रंप सरकार!'

ट्रंप विक्ट्री फ़ाइनेंस कमिटी के प्रमुख किम्बरली गॉयलफॉयल ने 'फ़ोर मोर ईयर्स' नाम से एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में पिछले साल ह्यूस्टन में हुए 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम की क्लिपिंग का इस्तेमाल किया गया है। इस वीडियो में नरेंद्र मोदी साफ़ तौर पर भारतीय मूल के अमेरिकियों से अपील करते हैं, 'अबकी ट्रंप सरकार!'
देश से और खबरें
राष्ट्रपति ट्रंप के बेटे डोनल्ड ट्रंप जूनियर ने ट्वीट किया, 'अमेरिका का भारत के साथ बहुत ही अच्छे रिश्ते हैं और हमारे प्रचार अभियान को भारतीय अमेरिकियों का समर्थन हासिल है।'
इस वीडियो में दिखता है कि मोदी पास में बैठे ट्रंप से कहते हैं, 'मिस्टर प्रेसीडेंट, आपने मुझे 2017 में अपने परिवार से मिलाया था। और आज मुझे आपको अपने परिवार से मिलाने का गौरव हासिल हुआ है।' उसके बाद वे सामने बैठे भारतीय मूल के लोगों की ओर इशारा करते हैं।

 'अमेरिका भारत से प्यार करता है'

उसी कार्यक्रम से लिए गए एक और क्लिपिंग में ट्रंप कहते दिखते हैं, 'अमेरिका भारत से प्यार करता है। अमेरिका भारत का सम्मान करता है, और अमेरिका हमेशा ही भारतीयों का विश्वस्त दोस्त बना रहेगा।'
पर्यवेक्षकों का कहना है कि ट्रंप की प्रचार टीम भारतीय मूल के लोगों को अपनी ओर लाने की कोशिश इसलिए कर रही है कि विपक्षी डेमोक्रेट उम्मीदवार ने उप राष्ट्रपति पद के लिए भारतीय मूल की कमला देवी हैरिस को चुना है।
कमला हैरिस की मां श्यामला देवी चेन्नई से अमेरिका 1960 के दशक में गई थीं, जहां उन्होंने वेस्ट इंडीज से गए अश्वेत व्यक्ति डोनल्ड हैरिस से विवाह कर लिया। जब कमला सिर्फ 5 साल की थीं, उनके माता-पिता अलग हो गए।
मोदी के 'अबकी बार, ट्रंप सरकार' के नारे का विरोध कई स्तरों पर हुआ था। वे भारत के प्रधानमंत्री की हैसियत से गए हुए थे और ऐसे में उन्हें मेजबान देश की आंतरिक राजनीति पर कुछ भी कहने से बचना चाहिए था।
लेकिन उन्होंने एक तरह से ट्रंप को 'एनडोर्स' कर दिया और उनका चुनाव प्रचार ही कर दिया। बाद में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने डेमोक्रेटिक पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलााक़ात कर सफ़ाई दी थी। उन्होंने यह समझाने की कोशिश की थी कि मोदी के बयान की ग़लत व्याख्या की जा रही है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें