आपने यह जरूर एक से ज्यादा बार सुना होगा या पढ़ा होगा कि मुसलमान जान-बूझकर आबादी बढ़ा रहे हैं ताकि वे हिंदुओं से आगे निकल जाएँ? आरएसए की शाखाओं में इसके बारे में बाकायदा ज्ञान दिया जाता है। वाट्सऐप यूनिवर्सिटी में बहुसंख्यकों के ग्रुप में ऐसे मैसेज दिन में एक बार आ ही जाता है। कई बार संघ प्रमुख और भाजपा सांसद साक्षी महाराज जैसे लोग हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह दे डालते हैं? 2016 में तत्कालीन गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू से लेकर 2024 में पीएम मोदी की बांसवाड़ा रैली तक कुछ नहीं बदला, न बयान न विचार।