आपने यह जरूर एक से ज्यादा बार सुना होगा या पढ़ा होगा कि मुसलमान जान-बूझकर आबादी बढ़ा रहे हैं ताकि वे हिंदुओं से आगे निकल जाएँ? आरएसए की शाखाओं में इसके बारे में बाकायदा ज्ञान दिया जाता है। वाट्सऐप यूनिवर्सिटी में बहुसंख्यकों के ग्रुप में ऐसे मैसेज दिन में एक बार आ ही जाता है। कई बार संघ प्रमुख और भाजपा सांसद साक्षी महाराज जैसे लोग हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह दे डालते हैं? 2016 में तत्कालीन गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू से लेकर 2024 में पीएम मोदी की बांसवाड़ा रैली तक कुछ नहीं बदला, न बयान न विचार।
क्या मुसलमान भारत में आबादी बढ़ा रहे हैं...हर चुनाव का यक्ष प्रश्न
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
भारत के हर चुनाव में भाजपा और आरएसएस मुसलमानों की बढ़ती आबादी का मुद्दा ले आते हैं। इस बार भी आया। प्रधानमंत्री मोदी ने मुस्लिमों को टारगेट करते हुए उन्हें ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले जैसे शब्दों से नवाजा। हालांकि उन्होंने और भी कई बातें मुसलमानों को लेकर कही थीं लेकिन यहां हम सिर्फ मुस्लिम आबादी के बढ़ने को लेकर बात करेंगे। मोदी के हमले के बाद अचानक ही एक सरकारी रिपोर्ट में बताया गया कि हिन्दुओं की आबादी कम हो रही है। ऐसे में यह सवाल वाजिब है कि क्या मुसलमान भारत में आबादी बढ़ा रहे हैं।
