राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि मुसलमानों को भारत में कोई डर नहीं है लेकिन उन्हें खुद को बड़ा बताने वाली अपनी बयानबाजी छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान को हिंदुस्तान ही रहना चाहिए।
‘मुस्लिमों को भारत में कोई डर नहीं लेकिन खुद के वर्चस्व वाली बयानबाजी छोड़ें’
- देश
- |
- |
- 11 Jan, 2023
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने ऑर्गेनाइजर और पांचजन्य को दिए इंटरव्यू में कहा है कि मुसलमानों को यह कहना कि हम एक महान नस्ल से हैं, हमने इस देश पर शासन किया था और हम फिर से शासन करेंगे, इस तरह के दृष्टिकोण को छोड़ देना चाहिए।

भागवत ने कहा, “भारत में रह रहे मुस्लिमों को कोई खतरा नहीं है। अगर वे अपने धर्म के साथ रहना चाहते हैं तो रह सकते हैं और अगर अपने पूर्वजों के धर्म में लौटना चाहते हैं तो ऐसा भी कर सकते हैं और यह पूरी तरह उन पर ही निर्भर है।”
संघ प्रमुख ने यह बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पत्रिका ऑर्गेनाइजर और पांचजन्य को दिए इंटरव्यू में कहीं।