loader

हरिद्वार कांवड़ रूट पर मसजिद-मजारों से कवर हटाए गए, पुलिस ने कहा- गलती से हुआ

हरिद्वार में चल रही कांवड़ यात्रा के मार्ग पर स्थित दो मसजिदों और एक मजार को शुक्रवार की सुबह बड़ी सफेद चादरों का इस्तेमाल करके छिपा दिया गया था। शाम तक, जिला प्रशासन ने चादरें हटवा दीं। पुलिस ने कहा कि जो हुआ वह एक गलती थी।

हरिद्वार प्रशासन ने दावा किया कि उन्होंने चादरें लगाने के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया है। जबकि हरिद्वार जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि यह उपाय किसी भी अशांति को रोकने और कांवड़ यात्रा ठीक से चलती रहे, इसके लिए किया गया था। बहरहाल, यह एक तथ्य है कि मुसलमानों के धार्मिक स्थलों को चादर से ढंक दिया गया था।

ताजा ख़बरें

हरिद्वार में यात्रा मार्ग शहर के ज्वालापुर क्षेत्र से होकर गुजरता है, जहां मसजिदें और मजार स्थित हैं। हरिद्वार के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब मसजिदों और मजारों को चादर से छिपाया गया। ताकि कांवड़ियों की नजर उन पर न पड़े।

मंत्री सतपाल महाराज ने कहा- “ऐसा इसलिए है ताकि कोई आंदोलन न हो और कोई भड़क न जाए। इस बात का ध्यान रखा गया कि हमारी कांवड़ यात्रा सुचारू रूप से चले. जब किसी इमारत का निर्माण होता है, तो उसको भी कवर किया जाता है... हमने यहां (वही) किया है और देखेंगे कि क्या प्रतिक्रिया होती है। हम उसका अध्ययन करेंगे।”

हालाँकि, हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक (शहर) स्वतंत्र कुमार ने मीडिया को बताया कि ऐसा करने का कोई आदेश नहीं था। न तो जिला प्रशासन और न ही पुलिस की ओर से। उनके पास इस सवाल का जवाब नहीं है कि ऐसा फिर कैसे हुआ। एसपी ने कहा- “हमने संबंधित पक्ष (मुस्लिमों) से भी बात की है और कवर हटा दिए हैं। हमने स्थानीय लोगों से भी बात की है। यात्रा मार्ग पर बैरिकेड्स लगाए जा रहे थे, उसी में कोई गलती हुई होगी, जिसके कारण कवर लगाए गए। यह जानबूझकर नहीं था।”

धार्मिक स्थल को ढंकने के आदेश की आलोचना करते हुए, कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री नईम कुरेशी ने कहा, "हम मुसलमान हमेशा कांवड़ मेले के लिए शिवभक्तों का स्वागत करते हैं और विभिन्न स्थानों पर उनके लिए जलपान की व्यवस्था करते हैं। यह हिंदुओं के बीच सद्भाव का एक उदाहरण रहा है। हरिद्वार में मुसलमानों के बीच इस तरह पर्दे से ढांकने की परंपरा कभी नहीं रही।”

देश से और खबरें

उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा- "हरिद्वार जिले में कांवड़ यात्रा मार्ग पर मसजिदों और मजारों पर पर्दे लगाने का आदेश, चाहे जिसने भी इसे जारी किया हो, सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ है जिसने उस आदेश पर रोक लगा दी है जिसमें मार्ग पर होटल और रेस्तरां मालिकों और फल विक्रेताओं से कहा गया था अपना नाम, जाति और धार्मिक पहचान प्रदर्शित करें।” उत्तराखंड के अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी इसकी निन्दा करते हुए कहा कि मसजिदों और मजारों को कवर करना सुप्रीम कोर्ट की मानहानि है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें