संसद के मानसून सत्र शुरू होने के पहले दिन सोमवार को कम से कम 25 सांसदों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव की आई है। इनमें से 17 लोकसभा के सांसद हैं जबकि 8 राज्यसभा के सांसद हैं। सत्र शुरू होने से पहले 13 और 14 सितंबर को इन सांसदों की कोरोना जाँच की गई थी और आज इनकी रिपोर्ट आई है। संसद के सत्र में शामिल होने वाले सांसदों को कोरोना की जाँच कराना अनिवार्य है।
संसद के मानसून सत्र शुरू होने के पहले दिन ही 25 सांसद कोरोना पॉजिटिव
- देश
- |
- |
- 14 Sep, 2020
संसद के मानसून सत्र शुरू होने के पहले दिन सोमवार को कम से कम 25 सांसदों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव की आई है। सत्र शुरू होने से पहले 13 और 14 सितंबर को इन सांसदों की कोरोना जाँच की गई थी और आज इनकी रिपोर्ट आई है।

लोकसभा में कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में से बीजेपी के 12, वाईएसआर कांग्रेस के दो, शिवसेना, डीएमके और आरएलपी के एक-एक सांसद शामिल हैं। जो सांसद पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें मीनाक्षी लेखी, अनंत कुमार हेगड़े और प्रवेश साहिब सिंह शामिल हैं।