संसद के मानसून सत्र शुरू होने के पहले दिन सोमवार को कम से कम 25 सांसदों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव की आई है। इनमें से 17 लोकसभा के सांसद हैं जबकि 8 राज्यसभा के सांसद हैं। सत्र शुरू होने से पहले 13 और 14 सितंबर को इन सांसदों की कोरोना जाँच की गई थी और आज इनकी रिपोर्ट आई है। संसद के सत्र में शामिल होने वाले सांसदों को कोरोना की जाँच कराना अनिवार्य है।